चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सीओ ने पार्किंग को लेकर बैठक की, सोमवार से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों/स्वामियों के​ खिलाफ होगा एक्शन, जानें क्या है पार्किंग के रेट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने त्यौहारी सीजन के मद्देनजर पार्किंग व सुगम यातायात को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी को लेकर आज रविवार को सीओ वंदना वर्मा ने वाहनों की पार्किंग एवं सुगम यातायात को लेकर चम्पावत में बने विभिन्न पार्किग स्थलों भैरवा, TRC, खटकना पुल, पोस्ट ऑफिस के पास वाली पार्किंग को लेकर लोगों के साथ गोष्ठी कर उन्हें जागरूक किया गया। इतना ही नहीं उन्होंने पार्किंग ठेकेदार द्वारा वाहनों की पार्किंग के सम्बंध में बताये गए पार्किंग शुल्क के सम्बंध में भी अवगत कराया।

बताया गया कि चार पहिया वाहन पूरे माह के लिए 500 रुपये व एक दिन के लिए 40 रुपये किराया तय किया गया है। वहीं दो पहिया वाहन पूरे माह के लिए 300 रुपये व एक दिन के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है। गोष्ठी के दौरान निर्णय लिया गया कि TRC पार्किंग तथा भैरवा पार्किंग में सेकंड और थर्ड फ्लोर में व्यापारियों के वाहन तथा ग्राउंड फ्लोर में टनकपुर, पिथौरागढ़, बाहर से आने वाले वाहन पार्क होंगे। दिनांक 7 अक्टूबर यानी कि सोमवार से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी। गोष्ठी में व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, वरिष्ठ व्यापारी भगवत शरण राय, रोहित बिष्ट, आनंद अधिकारी, शंभू साह, मयूख चौधरी, टैक्सी यूनियन के ललित मोहन भट्ट, टैक्सी चालक, निरीक्षक यातायात हयात सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली चम्पावत बच्ची सिंह बिष्ट, प्रभारी बाजार चौकी राधिका भंडारी आदि मौजूद रहीं।