चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सीओ ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ की गोष्ठी, स्थानीय समस्याएं जानीं

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी के निर्देश पर सीओ शिवराज सिंह राणा ने शनिवार को कोतवाली में चौपाल लगाकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों, गणमान्य लोगों, ग्राम प्रधानों, सीएलजी मेंबरों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर क्षेत्र की समस्याएं जानीं।

गोष्ठी के माध्यम से माध्यम से सभी से क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा बताई गई समस्याओं के समाधान को लेकर सभी को आश्वस्त किया गया। साथ ही क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में भी वार्ता की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को वर्तमान में नए-नए तरीकों से हो रहे साइबर अपराधों/साइबर क्राइम, टोल फ्री नम्बर 1930, यातायात के नियमों साथ ही क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाए जाने के लिए मादक पदार्थों के सेवन से बचने तथा क्षेत्र में नशे की रोकथाम को पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। गोष्ठी में चम्पावत क्षेत्र में स्मैक तथा अवैध रूप से उगाई जा रही भांग की खेती के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए सभी से भांग की खेती नहीं करने की अपील की गई। गोष्ठी में व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, कमलदीप तिवारी, मयूख चौधरी, आनंद सिंह अधिकारी, लक्ष्मण पुजारी आदि उपस्थित रहे।

Ad