चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सीओ ऑपरेशन्स कुटियाल को तबादला होने पर दी गई विदाई

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स विवेक सिंह कुटियाल का जनपद देहरादून स्थानान्तरण होने पर पुलिस कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। एसपी देवेंद्र पींचा ने सीओ कुटियाल को बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी। उन्होंने सीओ ऑपरेशन्स द्वारा जनपद चम्पावत में साईबर क्राईम, मादक पदार्थों की रोकथाम तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने व अन्य क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत एवं लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को लेकर प्रेरित किया।

सीओ चम्पावत विपिन चन्द्र पन्त के साथ-साथ कोतवाली चम्पावत, पुलिस लाईन, यातायात पुलिस, स्थानीय अभिसूचना ईकाई व पुलिस कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर बधाई दी गयी। इस दौरान सीओ ऑपरेशन्स ने सभी को धन्यवाद देते हुए जनपद में अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवों को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से करने हेतु प्रेरित किया गया। समारोह में महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, सुन्दर सिंह गनघरिया प्रभारी निरीक्षक LIU, चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, उ0नि0 लक्ष्मण सिंह जग्वाण थानाध्यक्ष बनबसा, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी एसओजी सहित पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन, कोतवाली चम्पावत के अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहे।

Ad