चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : मानेश्वर के समीप बोलेरो व स्कूटी में हुई भिड़ंत, स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एनएच पर लोहाघाट व चम्पावत के बीच मानेश्वर के समीप बोलेरो व स्कूटी के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इसी के साथ स्कूटी पीछे से आ रहे कैंटर की चपेट में आ गई। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं बोलेरो सवारों व कैंटर चालक को भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे की वजह ओवरटेक करना बताया जा रहा है।

लोहाघाट-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के समीप रविवार शाम करीब चार बजे स्कूटी व बुलेरो के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक चम्पावत से लोहाघाट को जा रहा स्कूटी सवार अपने आगे चल रहे कैंटर से पास ले रहा था, तभी सामने से आ रही बुलेरो से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी उछलकर पीछे से जा रहे कैंटर की चपेट में आ गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर चम्पावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। कोतवाल नेगी ने बताया कि दुर्घटना में बुलेरो सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। कैंटर चालक को भी हल्की चोटे आई हैं। पुलिस दुर्घटना की जानकारी ले रही है। कोतवाल नेगी ने बताया स्कूटी सवार के बारे में पता नहीं चल पाया है। फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं है। स्कूटी के पास लोक निर्माण विभाग के कागज पड़े हुए मिले हैं।

Ad