चम्पावत : कांग्रेस 11 जुलाई के बाद घोषित करेगी जिला पंचायत के अधिकृत प्रत्याशी

चम्पावत। पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत की 15 सीटों में किसी भी प्रत्याशी को अधिकृत नहीं किया गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा है कि पंचायत चुनाव में जिताऊ प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह लगातार कांग्रेस की विचारधारा वाले प्रत्याशियों के संपर्क में हैं। जिन प्रत्याशियों से उनका संपर्क है, वह सभी मजबूत दावेदार हैं। यदि संभव हुआ तो 11 जुलाई के बाद अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।



