चम्पावत : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम को चिट्ठी भेज पूछा पकड़ी गई ड्रग्स के मामले में क्या हुआ…

चम्पावत। कांग्रेस का पीएम के नाम चिट्ठी भेजने का कार्यक्रम लगातार जारी है। शनिवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम को चिट्ठी भेज पूछा है कि पकड़ी गई ड्रग्स के मामले में क्या हुआ…

शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत अध्यक्षता एवं ज़िला महामंत्री निर्मल तड़ागी के संचालन में प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी गयी। चिट्ठी लिखने वालों में मीमांशा आर्या प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, फैजुल अहमद उल हक जिला प्रभारी यंग इण्डिया के बोल सीजन-3, प्रकाश माहरा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, नगर अध्यक्ष नीरज वर्मा, अशोक वर्मा जिला प्रवक्ता, जगदीश जोशी, दिग्विजय कार्की, अभिषेक तड़ागी शामिल रहे।
भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ….
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, सादर प्रणाम।
2016 से 2022 के बीच, 41643 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थ गुजरात के बंदरगाहों पर पकडे जाने के समाचार प्रकाशित हुए हैं। इसके अतिरिक्त यह भी संभव है कि बहुत से मादक पदार्थ पकडे ही न गए हों। इन प्रकरणों कौन लोग इस अपराध में दोषी थे और उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गई, इसकी कोई जानकारी देश को उपलब्ध नहीं हुई है। नशे की लत, देश की युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर रही है।
सादर

