चम्पावत: एसपी ने की क्राइम मीटिंग, पूर्णागिरि मेले की यारियों को पूर्ण करने के निर्देश, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत
चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा ने अधिनस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी/ सैनिक सम्मेलन किया। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सबसे पहले पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी। उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।
बैठक के दौरान विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाये जाने तथा ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 कर्मियों को नगद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा सम्मानित किये गये 10 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया किये गये। सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने, आगामी पूर्णागिरि मेले के लिये तैयारियों को पूर्ण करने, नाफेस सिस्टम में डाटा पूर्ण रूप से भरे जाने, एक ही घटना में 01 से अधिक FIR दर्ज नही किये जाने, गौरा शक्ति एप में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराये जाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के डीएल कैन्सीलेशन की कार्यवाही किये जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर कार्यवाही किये जाने, गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण शीघ्रकराये जाने, लम्बित अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय से निर्गत निर्देश एक ही सम्व्यवहार के अपराध में एक ही एफआईआर पंजीकृत होने के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशो के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित कर उपस्थित सभी को जानकारी दी गयी। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा तथा नामिका अधिवक्ता विद्याधर जोशी द्वारा कानूनी प्राविधानों के बारे में जानकारी दी गयी।
पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल से पुरस्कृत अधिकारी /कर्मचारिगण-
01-उ0नि0 दीवान सिंह जलाल थानाध्यक्ष रीठा
02-व0उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट कोतवाली चम्पावत
03-उ0नि0 मनोज कुमार थाना लोहाघाट
04-हे0कानि0 99ना0पु0 पूरन आर्या कोतवाली चम्पावत
05-कानि0 274 ना0पु0 उपेन्द्र राठी कोतवाली चम्पावत
06-कानि0 246 ना0पु0 रविन्द्र गिरि कोतवाली चम्पावत
07-कानि0 238 ना0पु0 प्रकाश जोशी कोतवाली चम्पावत
08-कानि0131 ना0पु0 भुवन लाल कोतवाली चम्पावत
09-हे0कानि0 60 ना0पु0 बिहारी लाल साईबर सैल टनकपुर
10-म0कानि0 आशा शर्मा महिला हेल्प लाईन टनकपुर
पुलिस अधीक्षक चम्पावत से सम्मानित अधिकारी/कर्मचारिगण-
01-उ0नि0 दीवान सिंह जलाल थानाध्यक्ष रीठा
02-उ0नि0पु0दू0 ओमप्रकाश रावत
03-हे0कानि0 89नापु0 शैलेन्द्र राणा थाना बनबसा
04-हे0कानि0 68 नापु0 दीपक सिंह थाना रीठा
05-हे0कानि0 गोपाल कोहली थाना टनकपुर
06-कानि0न 194 ना0पु0 सूरज सिंह थाना टनकपुर
07-कानि0 186 ना0पु0 महेश मेहता एसओजी
08-कानि0 23 नापु0 रवि चन्द्र भट्ट कोतवाली चम्पावत
09-कानि0 64 ना0पु0 हयात सिंह थाना रीठा
10-कानि0 चालक 382 नापु0 रविन्द्र सिंह थाना रीठा
11-म0कानि0 183 ना0पु0 बसन्ती बिष्ट थाना टनकपुर
12-म0कानि0 99नापु0 दलजीत कौर थाना टनकपुर
13-होमगार्ड नीरज बिष्ट कोतवाली टनकपुर
14-पीआरडी निर्मला भट्ट