खेलजनपद चम्पावत

चम्पावत क्रास कंट्री रेस व लोहाघाट में आयोजित हुई मैराथन, विजेता किए गए पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में खेल विभाग द्वारा ओपन बालिका 4 किमी तथा ओपन पुरुष 10 किमी क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय चौधरी व सचिव नवल जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। क्रॉस कंट्री ओपन बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम,, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्टम स्थान पर मानसी भंडारी, कविता रावत, संगीता जोशी, साक्षी, नीतू गोस्वामी व दिया भंडारी रहीं। वहीं ओपन पुरुष वर्ग 10 किमी में क्रमशः रोहित रावल, नितिन गहतोड़ी, दीपक रावत, सागर धौनी, पंकज सिंह व किशोर कुमार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्टम स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप बोहरा, सूरज प्रहरी, हेम जोशी, मयूख चौधरी, अजय गहतोड़ी, सुनील पुनेठा, कपिल खर्कवाल, मुकुल ढेक, अमित वर्मा, चंदन अधिकारी, मुकेश टम्टा, हरीश चंद्र जोशी, नितिन त्यागी, नरेंद्र भंडारी, मुन्ना राय आदि मौजूद रहे।
लोहाघाट। आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ नेहरू युवा केंद्र की ओर से कर्णकरायत जीआईसी में छह किमी की मैराथन की गई जो कालू सिंह मेहरा चौक से जीआईसी कर्णकरायत तक आयोजित हुई। दौड़ में विपिन गहतोड़ी पहले, दीपक सिंह रावत दूसरे और सागर धौनी तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर उत्तराखंड के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कालू सिंह माहरा को याद कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और जिला युवा समन्वयक आशीष पाल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिलाई गई और नगर पालिका को कूड़ेदान बांटे गए। इससे पहले जीआईसी कर्णकरायत की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विपिन मुखर्जी, प्रधानाचार्य श्याम बिहारी, एसएमसी सदस्य आनंद सिंह मेहरा, कालू सिंह मेहरा के पौत्र बृजेश मेहरा, तारा दत्त खर्कवाल, नरेश सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन राजेश चौबे, अंकित कुमार, नवीन कुमार एवं मयंक ओली आदि ने किया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड