नवीनतम

चम्पावत : साइबर सैल ने ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में वापस कराए 45 हजार रुपये

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में साइबर सैल द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराए जा रहे हैं। साइबर सैल ने एक बार फिर त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में रकम वापस कराई। कुलेठी छतार निवासी नवीन चन्द्र पन्त पुत्र गोविन्द बल्लभ पन्त के साथ अज्ञात साइबर ठग ने गूगल पे के माध्यम से 45,000 रुपये की धोखाधड़ी की। जिसकी सूचना उन्होंने साइबर सैल चम्पावत को दी। साइबर सैल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 45,000 रुपये की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी साइबर सैल मीनाक्षी नौटियाल, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन, प्रतीक पचौली, आशा गोस्वामी शामिल रहे।

-:अपील:-
पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड