चम्पावत : साइबर सैल ने ठगी के शिकार व्यक्ति को वापस कराई 17,900 रुपये
चम्पावत। साइबर सैल की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को उसकी रकम वापस कराई।
बाराकोट विकास खंड के ग्राम टाक (छुलापे) बर्दाखान निवासी सुरेश चन्द्र जोशी ने पुलिस को बताया कि उसके खाते से 17,900 रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई है। सूचना मिलते ही साइबर सैल चम्पावत ने आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 17,900 रुपये को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिया। पुलिस टीम में साइबर सैल प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल, कानि0 सद्दाम हुसैन, आशा गोस्वामी शामिल रहीं।
