क्राइमजनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

चम्पावत साइबर सैल ने ठगी का शिकार हुए छह लोगों के 3.77 लाख रुपये वापस कराए

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/बनबसा/टनकपुर। चम्पावत पुलिस की साइबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी का शिकार हुए छह लोगों के 3,77,496 रुपये वापस कराए हैं। एसपी देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देशन में साइबर सैल साइबर ठगी के मामलों में लगातार त्वरित कार्यवाही कर रही है। जिन छह लोगों की रकम वापस कराई है, उनमें पांच बनबसा के हैं, जबकि एक टनकपुर का रहने वाला है। सभी को अज्ञात साइबर ठगों ने अलग-अलग माध्यमों से कॉल कर 4,69,782 रुपये की ठगी की। जिसकी सूचना उन्होंने साइबर सैल को दी। सूचना मिलते ही साइबर सैल ने आवेदकों से लेन.देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी धनराशि से 3,77,496 रुपये की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदकों के खाते में वापस कराए। शेष धनराशि वापस कराए जाने की विधिक कार्यवाही जारी है। जिन लोगों की रकम वापस कराई है उनमें शामिल हैं ये लोग।

  • कलावती देवी पत्नी स्व. इंद्र बहादुर चंद निवासी चंदनी बनबसा से अज्ञात साइबर ठग द्वारा फ्री फायर गेम के नाम पर 1,46,000 रुपये की ठगी की।
  • सुनील कुमार पुत्र चंद्र पाल सिंह निवासी बनबसा से अज्ञात साइबर ठग ने कॉल कर खाते की जानकारी लेकर 81,996 रुपये की ठगी की।
  • चंद्र प्रकाश पुत्र स्व० लक्ष्मण रामनिवासी फागपुर बनबसा से अज्ञात साइबर ठग द्वारा कॉल कर एटीएम की जानकारी देकर 77,286 रुपये की ठगी की।
  • गजे सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी देसीफार्म बनबसा से साइबर ठग ने क्रिप्टो करेंसी से रुपए को डॉलर में बदलने के नाम पर 1000 की ठगी की।
  • अनीता देवी निवासी बनबसा से साइबर ठग ने कॉल कर ओटीपी मांग कर 80,000 रुपये की ठगी की।
    -. सरिता पत्नी प्रधुमन सिंह निवासी मेन मार्केट टनकपुर से साइबर ठग ने कॉल कर खाते की जानकारी लेकर 83,000 रुपये की ठगी की।

पुलिस टीम में प्रभारी साइबर सैल टनकपुर सुरेन्द्र खड़ायत, साइबर सैल प्रभारी चम्पावत मीनाक्षी नौटियाल, कांस्टेबल बिहारी लाल, रेनू शामिल रहीं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।