जनपद चम्पावतटनकपुर

चम्पावत : साइबर सेल ने दो लोगों के खातों में वापस कराए 35,300 रुपये

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। साइबर सेल ने त्वरित कार्यवारी करते हुए साइबर ठगों द्वारा ठगे गए दो लोगों की 35 हजार रुपये से अधिक की वापस कराई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये जाने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में विगत दिनों जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से 02 व्यक्तियों से 35300/- रु0 की ऑनलाईन ठगी की गयी। जिसकी सूचना आवेदक द्वारा जनपद पुलिस को दी गयी। साइबर सेल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही आवेदकों से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदकों के खातों से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 35300/- रू0 को विधिक कार्यवाही कर आवेदकों के खातों में वापस करा दिए गए हैं। साइबर सेल ने मनीष जैन निवासी बनबसा जिला चम्पावत के खाते में 7300 रुपये व शिवा खान निवासी टनकपुर के 28,000 रुपये वापस कराए। पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी सुधाकर जोशी, कांस्टेबल रितेश बोहरा व रीनू खत्री शामिल रहीं।

Ad Ad
Ad