चम्पावत : खेतीखान में युवक पर हुआ जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

चम्पावत जनपद के खेतीखान कस्बे के निकट नलिया गेट के पास सोमवार देर शाम मामूली कहासुनी पर एक युवक ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि उमेश जप्रैल पुत्र गगन जप्रैल (हाल निवासी खेतीखान) ने नेपाल निवासी करण जप्रैल (हाल निवासी धामी सौन) नाम के युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चाकू युवक के पेट में जा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है। मंगलवार को घायल करण के जीजा सुरेश बोरा ने लोहाघाट थाने पहुंच कर आरोपी उमेश जप्रैल के खिलाफ तहरीर दी। लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी उमेश के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा को सौंपी गई है। एसओ खत्री ने कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक घायल युवक का हल्द्वानी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं तथा आपस में रिश्तेदार हैं तथा यहां रहकर मजदूरी किया करते थे।
