टनकपुर में कल बनाए जाएंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र
चम्पावत। टनकपुर क्षेत्र के दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु प्रत्येक माह चौथे बुधवार को उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में दिव्यांग शिविर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि इसी क्रम में 26 जुलाई को उप जिला चिकित्सालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में उपजिला चिकित्सालय टनकपुर के अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांग शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे।