जनपद चम्पावतहादसा

चम्पावत : लधिया नदी में डूबने से छात्र की मौत, विधायक समेत तमाम लोगों ने शोक जताया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रीठा साहिब क्षेत्र की लधिया नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी समेत तमाम लोगों ने शोक जताया है।

जानकारी के अनुसार रीठा साहिब के ग्राम मछियाड़ के दशरथ सिंह भंडारी का 15 वर्षीय पुत्र प्रशांत भंडारी नहाते वक्त नदी में डूब गया। हाईस्कूल में पढ़ने वाला प्रशांत दो तीन साथियों के साथ शीला देवी मंदिर के पास लधिया नदी में नहा रहा था। नहाने के दौरान प्रशांत का पैर गहरे पानी में पत्थरों में फंस गया। साथियों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। उसके बाद वे गांव गए और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण दौड़ कर घटनास्थल में पहुंचे और बमुश्किल प्रशांत को नदी से बाहर निकाला। तब तक प्रशांत की मौत हो चुकी थी। घटना से प्रशांत के परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। पुलिस के अनुसार परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। घटना का पता चलने पर पुलिस पूछताछ के लिए गांव पहुंची। बताया गया है कि तब तक परिजनों ने प्रशांत का अंतिम संस्कार कर दिया था। छात्र की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह बडेला समेत तमाम लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र के निधन पर गहरा दुख जताया है।