चंपावत

चम्पावत : पोकलैंड मशीन पर गिरा मलवा, ऑपरेटर हुआ घायल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्वाला के पास पहाड़ी खिसकने से पोकलैंड मशीन में भारी मात्रा में मलबा आ गया। दुर्घटना में मशीन का ऑपरेटर भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रोज की तरह स्वाला के पास मशीन से मलबा हटाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से भारी भरकम मलबा मशीन के ऊपर गिर गया जिसमें ऑपरेटर करन सिंह घायल हो गए। घायल करन को कंपनी के कर्मचारी उपचार के जिला अस्पताल लाए। जहां से उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया। एचएमबीएस कंपनी के सुपरवाइजर पीडी जोशी ने बताया कि ऑपरेटर को मामूली चोट आई है।