चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : एनएच पर स्वाला के पास आया मलवा हटाया गया, छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर चम्पावत एनएच पर स्वाला के समीप आया मलवा हटा लिया गया गया है। इसी के साथ एनएच पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मालूम हो कि करीब पांच दिन बाद मंगलवार को एनएच कुछ समय से ​खुला था, लेकिन स्वाला के पास मलवा आने से 17 सितंबर रात 7 बजे से फिर आवाजाही ठप हो गई। बुधवार सुबह से लगातार मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा था। प्रशासन ने आज निर्वाध रूप से स्वाला के पास से मलवा हटाने के लिए 12 बजे तक छोटे वाहनों व बड़े वाहनों के लिए दिनभर एनएच पर यातायात प्रतिबंधित किया है। आज गुरुवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे स्वाला के पास मलवा साफ कर लिया गया। जिसके बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। रोड खुलने से छोटे वाहन में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। वहीं चम्पावत जिले में अभी भी दो राज्य राजमार्ग सहित कुल 47 सड़कें बंद हैं।

Ad