उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमराजनीति

एक प्रत्याशी ऐसा भी : बैंक खाते में जमा हैं मात्र एक हजार रुपये

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर नगरपालिका के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे गंगा गिरी गोस्वामी के खाते में मात्र एक हजार रुपये जमा हैं। प्रत्याशी ने इस बात की जानकारी नामांकन करने के साथ जमा किए गए शपथ पत्र में दी है। निर्दलीय प्रत्याशी गंगा गिरी गोस्वामी ने रविवार को टनकपुर पालिकाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। नामांकन के साथ उन्होंने शपथ पत्र में चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है। शपथ पत्र के अनुसार वार्ड संख्या-छह निवासी 64 वर्षीय गंगा गिरी गोस्वामी पुत्र प्रेम गिरी गोस्वामी के बैंक खाते में एक हजार रुपये जमा हैं। 15 लाख की एलआईसी पेंशन प्लान और एक मोटर साइकिल है। उनके तीन बच्चे भानु प्रताप, साक्षी गोस्वामी और सूरज गोस्वामी हैं। गंगा गिरी गोस्वामी एलआईसी एजेंट हैं। उनकी मासिक आय चालीस हजार, जबकि वार्षिक आय 4.80 लाख रुपये है। वह प्रतिवर्ष चार सौ रुपये भवन कर जमा करते हैं।

Ad

Ad Ad Ad Ad