चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : रोडवेज बस स्टेशन में अस्थाई पार्किंग व्यवस्था किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय की मुख्य बाजार में इन दिनों पार्किंग की समस्या को लेकर व्यापारी खासे परेशान हैं। पुलिस की सख्ती को लेकर भी व्यापारियों में रोष है। दीपावली त्यौहार पर इस समस्या का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को लकर भी व्यापारी चिंतित हैं। शांत बाजार से लेकर जीआईसी चौक तक के व्यापारियों की इसी समस्या को लेकर बुधवार को सीएम कैंप कार्यालय में सीएम के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल से राज्य आंदोलनकारी मंदीप सिंह ढेक व व्यापारी नीरज वर्मा ‘बॉबी’ के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुलाकात की।

कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर व्यापारियों ने कहा है कि शांत बाजार से लेकर जीआईसी चौक तक के व्यापारियों के व्यापार पर पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस क्षेत्र में स्थित रोडवेज स्टेशन में पार्किंग के ​लिए पर्याप्त जगह है। पूर्व में भी रोडवेज स्टेशन का अस्थाई पार्किंग के लिए उपयोग होता रहा है। भविष्य में भी इस स्थान को पार्किंग के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसको लेकर सीएम द्वारा स्वयं घोषणा की है। ज्ञापन में सीएम से मांग की गई है कि शांत बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस स्टेशन में कुछ स्थान को पार्किंग के लिए निर्धारित किया जाए। इस मौके पर ललित सिंह देउपा, विमल पांडेय, अशोक तड़ागी, नवीन सुतेड़ी आदि शामिल रहे।

वहीं आज बाजार पुलिस चौकी में व्यापार संघ और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें व्यापारियों ने रोडवेज में पार्किंग व बाहरी व्यापारियों पर प्रतिबंध के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई और त्योहारी सीजन में व्यापारियों की कोई असुविधा न हो इसको लकर भी व्यापारियों ने अपनी बात कही। बैठक में कोतवाल प्रताप सिंह नेगी, एसआई प्रदीप जोशी, एसआई राधिका भंडारी, किशोर सिंह अधिकारी, दीवान नाथ, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, उपाध्यक्ष कमलदीप तिवारी, महामंत्री हरीश सक्टा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह धामी, वरिष्ठ व्यापारी जीवन कलखुड़िया, ललित गोस्वामी, दिनेश बिष्ट, दिनेश जोशी, मनदीप ढेक, विमल पांडेय, नवीन सुतेड़ी, कमल पटवा, सुनील पुनेठा, नंदन तड़ागी, मयूख चौधरी, अमित कापड़ी, टैक्सी यूनियन कुमाऊं महासंघ के उपाध्यक्ष ललित भट्ट व अन्य व्यापारी शामिल रहे।