चम्पावत : गोरल चौड़ रोड की नालियों को ह्यूम पाइप बिछा कर कवर किए जाने की मांग
चम्पावत। नगर के व्यापारियों व नागरिकों ने गोरल चौड़ रोड की नालियों में ह्यूम पाइप बिछा कर कवर किए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया।
गुरुवार को गोरल चौड़ रोड के नागरिकों ने निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि गोरलचौड़ रोड में गोलज्यू मंदिर, सीएम कैंप कार्यालय, लोनिवि, यूपीसीएल, सैनिक कल्याण समेत तमाम कार्यालय हैं। इसके अलावा यहां से बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़क संकरी होने से जाम लगता रहता है। कहा है कि यहां की नालियां लंबे समय से खुली हैं। लोगों ने नाली में ह्यूम पाइप डालने की मांग की। जिसके बाद सीएम घोषणा में इस कार्य को शामिल करने के बाद वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई। लेकिन अब तक यहां नालियों में ह्यूम पाइप नहीं डाले जा सके हैं। उन्होंने नालियों में ह्यूम पाइप बिछाने की मांग की है। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने भी मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में उमेद बिष्ट, गुणानंद थ्वाल, सुरेश चंद्र, हेम चंद्र, लीलाधर, गिरीश भट्ट, भैरव तड़ागी, भुवन चंद्र, दीपक भट्ट, सुरेश खर्कवाल, पूरन थ्वाल, मनीष थ्वाल, धीरेंद्र मुरारी, रमेश गिरी, आकाश थ्वाल, हीरा बल्लभ थ्वाल, राजेश चंद्र आदि शामिल रहे।