चम्पावत : टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे शाम आठ बजे तक खोलने व एनएच के गड्ढे भरने की मांग
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर मानसून के दौरान शाम छह बजे से वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का विरोध शुरू हो गया है। व्यापारियों ने शाम छह बजे की सीमा को बढ़ाकर शाम आठ बजे करने की मांग उठाई है। मंगलवार को व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह के नेतृत्व में व्यापारियों के शिष्टमंडल ने एसपी अजय गणपति से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने एसपी से ककराली गेट के खुलने और बंद करने का समय सुबह छह बजे से शाम को आठ बजे तक करने का अनुरोध किया। शिष्टमंडल को एसपी की ओर से डीएम से वार्ता का आश्वासन दिया गया। शिष्टमंडल में व्यापार संघ महामंत्री हरीश सक्टा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुजारी, कोषाध्यक्ष कमलदीप तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, गौरव पांडेय, पूर्व जिपं सदस्य गोविंद सामंत, दिनेश जोशी, मयूख चौधरी आदि मौजूद रहे।
इससे पहले व्यापारियों ने सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन देकर एनएच पर बने गड्ढों को भरे जाने की मांग उठाई। ज्ञापन में कहा गया है कि गड्ढों व नालियों के बंद होने से जगह जगह जल भराव हो रहा है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया है कि एनएच पर बने गड्ढे दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, एडवोकेट गौरव पांडेय, ललित मोहन भट्ट, मयूख चौधरी आदि शामिल रहे।