चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी कराने के लिए शिविर लगाने की मांग, गर्मी में ई-केवाईसी के लिए लाइन में लगने से बुजुर्गों के लिए हो रही भारी परेशानी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट।/पाटी। लोहाघाट विकास खंड के नेपाल सीमा से लगे किमतोली में लोगों ने रसोई गैस सेवा जारी रखने के लिए अनिवार्य की गई ई-केवाईसी के लिए गांव में शिविर लगाने की मांग उठाई है। वहीं पाटी विकास खंड के भिंगराड़ा के उपभोक्ताओं ने भी शिविर लगाने की मांग की है।

सोमवार को लोहाघाट विकास खंड के किमतोली में रिटायर्ड शिक्षक माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में लोगों ने ई-केवाईसी शिविर लगाने की मांग को लेकर गैस एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि रसोई गैस सेवा जारी रखने के लिए ई-केवाईसी कराने की बाध्यता रखी गई है। इसके लिए लोहाघाट गैस एजेंसी में जाकर ही ई-केवाईसी हो रही है। लोहाघाट जाने में बुजुर्गों, बीमारों, महिलाओं और दूर दराज में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट गैस एजेंसी में ई-केवाईसी के लिए जाने पर वहां काफी भीड़ हो रही है या आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी न होने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। इस मौके पर खड़क सिंह, निर्मल सिंह, गुमान सिंह, राजेंद्र सिंह, गोविंद, हयात, नाथ, प्रताप सिंह, जगत सिंह, गणेश सिंह आदि मौजूद रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने गैस की ई-केवाईसी के लिए भिंगराड़ा में कैंप लगाने की करी मांग
पाटी। रसोई गैस की ई-केवाईसी कराने में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। गर्मी में बुजुर्गों पर तो भारी आफत आई हुई है। गैस सर्विस के नए नियम में ई-केवाईसी की अनिवार्यता से पाटी ब्लॉक के लोगों को कई किमी दूर लोहाघाट जा कर ई-केवाईसी कराना बहुत भारी पड़ रहा है। पाटी ब्लाक के भिंगराड़ा खरही के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने बताया की रसोई गैस की ई केवाईसी करने के लिए लोहाघाट जाना लधियाघाटी क्षेत्र के लोगो को काफ़ी भारी पड़ रहा है। आने जाने में धन और समय की बर्बादी हो रही है। जिसमें कई लोगों की उम्र 80 साल से ऊपर भी है। जिनके नाम गैस कनेक्शन है और ई केवाईसी के लिए खुद जाना पड़ रहा है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने गैस एजेंसी पाटी ब्लाक के भिंगराड़ा में कैंप लगाने की माग की है। जिससे लोगों का आसानी से गैस का ई केवाईसी हो जाए।

Ad