चंपावतनवीनतम

चम्पावत : हाईटेक शौचालय खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के खेतीखान में लाखों रुपये से बना हाईटेक शौचालय लंबे समय से बंद पड़ा है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को दिक्कतें हो रही हैं। बंद शौचालय खोलने की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

शनिवार को पूर्व प्रधान मुकेशराज देउपा के नेतृत्व में लोगों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि करीब पांच साल पूर्व खेतीखान में 13वें वित्त योजना से सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया था। जिसमें तब से आज तक ताले लटके हुए हैं। सुलभ शौचालय बंद होने से क्षेत्र के लोगों के अलावा रीठा साहिब जोड़ मेले में आने वाले यात्रियों, व्यापारिक गतिविधियों के लिए हर रोज आने वाले व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है। उन्होंने जल्द शौचालय नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान गोपाल मनराल, किशोर जुकरिया, गिरिराज देउपा, जगत सिंह, मोहन सिंह, ललित मोहन, अर्जुन राम आदि मौजूद रहे।