जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : अधिकारियों को दी सूचना अधिकार की विस्तृत जानकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला सभागार में प्रवक्ता डॉ. एमपी जोशी, नवीन उपाध्याय व अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों को सूचना अधिकार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की नियमावली की विस्तृत जानकारी देते हुए विभागीय कार्यों में सूचना अधिकार के अंतर्गत किस प्रकार से सूचना प्रदान की जाती है, किस समयंतर सूचना दी जानी चाहिए आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जिस भी आवेदनकर्ता द्वारा सूचना मांगी जाती है उस हेतु विभाग में जो भी धारित सूचना है, हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि कम से कम समय में संबंधित आवेदनकर्ता को सूचना उपलब्ध कराई जाए। साथ ही आवेदनकर्ता सूचना से संतुष्ट रहे ऐसा प्रयास होना चाहिए। इस हेतु आवेदन कर्ता से वार्ता भी कर ली जाए। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी, परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल, अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी केके जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडेय, आरडी जोशी, पुलिस विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।