जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति ने सीएम को सौंपे विभिन्न मांगों के ज्ञापन, सीएम ने बुजुर्ग एवं बुद्धिजीवियों से जनपद के विकास के संबंध में की वार्ता

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत में विकास की विभिन्न मांगों को लेकर सीएम धामी को ज्ञापन सौंपते चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत सिंह तड़ागी।

चम्पावत। जनपद भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस चम्पावत में प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ जनों के साथ संवाद किया। इस दौरान बुजुर्ग एवं बुद्धिजीवियों से जनपद के विकास के संबंध में वार्ता करने के साथ ही विभिन्न सुझाव लिए। इस दौरान बुजुर्ग व बुद्धिजीवी वर्ग से आए व्यक्तियों के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडे द्वारा मुख्यमंत्री धामी का स्वागत करते हुए वर्तमान तक जनपद चम्पावत में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए चम्पावत में स्थित डिग्री कॉलेज को सोबन सिंह जीना कॉलेज का कैंपस बनाए जाने, जिला मुख्यालय में एआरटीओ कार्यालय खोले जाने, जिला चिकित्सालय चम्पावत का सौंदर्यीकरण कराए जाने के साथ ही विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाए जाने, हार्ट केयर यूनिट की स्थापना किए जाने, चिकित्सकों की नियुक्ति किए जाने समेत विभिन्न कार्यों हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विकास हेतु एक मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री धामी ने सभी को आश्वस्त किया कि जनपद चम्पावत के विकास हेतु वे कटिबद्ध हैं। निरंतर जिले में विकास कार्य कर जनपद चम्पावत को एक आदर्श जिला बनाए जाने हेतु लगातार शासन प्रशासन स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले को विकास के क्षेत्र में हम मिलकर आगे ले जाएंगे और आदर्श जिला बनाएंगे। इस दौरान चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी ने मुख्यमंत्री को चम्पावत-धामीसौंन-खेतीखान सड़क का निर्माण किए जाने, चम्पावत-गौड़ी-किमतोली सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण किए जाने, चम्पावत जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने, जिले में विज्ञान केंद्र की स्थापना किए जाने, चम्पावत डिग्री कॉलेज, कैंपस में विभिन्न रोजगार परक विषय खोले जाने, नीड़ हाईस्कूल का उच्चीकरण किए जाने, बकोड़ा रोड का निर्माण किए जाने, बेस चिकित्सालय का निर्माण किए जाने, जिला मुख्यालय में खेल स्टेडियम का निर्माण किए जाने, जिन राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन वर्तमान में नहीं आ रही है, उन्हें पेंशन दिलाए जाने संबंधित विभिन्न मांग पत्र सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी को इन सभी सुझावों एवं मांगों के प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक हयात सिंह महरा, अंबा दत्त फुलारा, शंकर दत्त पांडे, जगदीश जोशी, त्रिलोक गिरी, शंकर खाती, अमरनाथ वर्मा, खेमानंद भट्ट, बंशीधर फुलारा सहित विभिन्न बुजुर्ग एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

चम्पावत में प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ जनों के साथ जनपद के विकास के संबंध में वार्ता करते सीएम धामी।