चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : विकास से संबंधित 14 मांगों को लेकर ‘चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति’ का धरना जारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत के विकास से संबंधित 14 मांगों को लेकर ‘चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति’ का धरना जारी है। 8 अक्टूबर को शुरू हुए आंदोलन को आज सोमवार को छठे दिन पूर्व ब्लॉक प्रमुख मंजू तड़ागी के नेतृत्व में महिलाओं ने समर्थन दिया। साथ ही वे धरने पर भी बैठीं।

चम्पावत के विकास से संबंधित 14 मांगों को लेकर धरना देती महिलाएं।

धरना देने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मंजू तड़ागी, पार्वती पंगरिया, सावित्री मेहता, दीक्षा चौधरी, मधु तड़ागी, सरिता तड़ागी, अल्का तड़ागी, लक्ष्मी पंगरिया, मुन्नी पांडेय, रेखा देव, शोभा नरियाल, भावना तड़ागी, निर्मल फर्त्याल, अंजू तड़ागी, गीता उप्रेती, गीता कलखुड़िया, प्रियंका तिवारी, दीपा तिवारी, गीता पांडेय, कमला तिवारी, अनीता महर, चंद्रकला बोहरा, बसंती जोशी, कमला जोशी, बसंती सौन, गरिष्मा पांडेय, नेहा तड़ागी, अंजली बोहरा, शांति मेहरा, शांति तड़ागी आदि शामिल रहीं। संघर्ष समिति के नेता हरेंद्र बोहरा, बसंत तड़ागी का कहना है कि इन मांगों को लेकर कई बार आवाज उठाने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। इस कारण समिति 8 अक्टूबर से आंदोलन कर रही है। समिति का कहना है कि एक तरफ चम्पावत को आदर्श जिला बनाने की कवायद हो रही है, दूसरी ओर चम्पावत क्षेत्र में ही कई जरूरी विकासपरक योजनाएं लटकी हुई हैं। वहीं आज सोमवार को एसडीएम अनुराग आर्य ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया।

इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है संघर्ष समिति…

1— चम्पावत में मंजूर बेस अस्पताल को वित्तीय स्वीकृति दी जाए।
2— चम्पावत में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
3— गौड़ी के चौड़ाखेत पर ही झील का निर्माण हो।
4— मंच में महाविद्यालय की स्वीकृति दी जाए।
5— चम्पावत में स्टेडियम बने।
6— चम्पावत में शीघ्र सीवर लाइन की मंजूरी हो।
7— भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर जिला विकास प्राधिकरण के नियमों में शिथिलता दी जाए, साथ ही भवन निर्माण के लिए निशुल्क जेसीबी मशीन की इजाजत दी जाए।
8— जिले में फल एवं कृषि उत्पादनों के लिए काश्तकारों को निःशुल्क आर्थिक सहायता दी जाए।
9— चम्पावत के आईटीआई में अनावश्यक ट्रेडों को बदल नए व्यावसायिक ट्रेडों की मंजूरी मिले।
10— चम्पावत-ढकना- मौरलेख-धामीसौन-खेतीखान स्वीकृत मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण किया जाए।
11— चम्पावत-गौड़ी-किमतोली स्वीकृत मोटर मार्ग को शासनादेश के अनुरूप कम दूरी का मार्ग बनाया जाए।
12— दियूरी-चल्थी स्वीकृत मोटर मार्ग का पूर्व निर्धारित स्थल से निर्माण किया जाए।
13— मोनपोखरी-नीड़-मंच के पूर्व प्रस्तावित मोटर मार्ग को स्वीकृति प्रदान की जाए।
14— गोली से नंदोला की 8 किलोमीटर प्रस्तावित रोड को स्वीकृति प्रदान की जाए।

चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति के नेताओं से वार्ता करते एसडीएम अनुराग आर्य।