चम्पावत : क्रांतेश्वर मंदिर तक आसान होगी श्रद्धालुओं की पहुंच

चम्पावत के प्रसिद्ध क्रांतेश्वर मंदिर तक पहुंच अब लोगों के लिए आसान होगी। इस शिव धाम तक के ट्रेकिंग मार्ग को संवारने के साथ साइनेज संकेत/प्रतीक लगाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने बजट मंजूर किया है।


चम्पावत नगर से छह किलोमीटर दूर क्रांतेश्वर ऐतिहासिक शिव धाम है। छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस पुरातन मंदिर तक पहुंच आसान करने के लिए ट्रेकिंग मार्ग को संवारने के साथ साइनेज लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से पिछले साल इसे लेकर की गई घोषणा के बाद साइनेजज के लिए शासन ने 55.74 लाख रुपये मंजूर किए हैं। छह महीने में यह काम पूरा करा लिया जाएगा। इस कवायद से आवाजाही बढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा भी बेहतर होगी।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया है कि क्रांतेश्वर ट्रेक मार्ग पर साइनेज लगाने के कार्य को शासन की मंजूरी मिल गई है। 55.74 लाख रुपये से ये काम होना है। पहली किस्त के रूप में पांच लाख रुपये कार्यदायी संस्था केएमवीएन को आवंटित हो चुके हैं।
