चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : छठे दिन भी नहीं खुला एनएच, सिप्टी छतकोट मोटर मार्ग पर यातायात लगातार सुचारु

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार छठे दिन भी बंद है। स्वालां डेंजर जोन पर आए मलवे को देख कर नहीं लगता कि आज भी एनएच पर यातायात सुचारू हो पाएगा। एक पोकलैंड मशीन पर तो बोल्डर भी गिरे हैं। दो मशीनों से मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है, जो बेहद धीमी गति से चल रहा है। टिपनटॉप में एनएच पर आए मलवे को हटा लिया गया है। वहां पर यातायात सुचारू हो गया है। वहीं सिप्टी छतकोट मार्ग यातायात के सुचारू है।

एनएच की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के प्रयास जारी है। चम्पावत से टनकपुर आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग चम्पावत पुनावे, सिप्टी को प्रशासन के द्वारा खोल दिया गया है। वाहन सैंदर्क, मटेला, लफड़ा, स्यूली, कोटा, पाली, घूरचूम, चांदपुर, एड़ीशेरा होते हुए अमोड़ी मेन रोड में पहुंचेंगे, वहां से टनकपुर और चम्पावत को आ और जा सकते हैं। वैकल्पिक मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Ad

मशीन पर लगा बोल्डर चालक बाल-बाल बचा

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत एनएच पर डेंजर जोन स्वाला में मलवा हटाने के काम में लगी पोकलैंन मशीन पर बोल्डर गिर गया। गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि पोकनैंल चालक मलवा हटाने का काम कर रहा था। इस बीच बोल्डर आकर उस पर गिर गया। घटना में चालक को हल्की चोट आई है। भारी मात्रा में अचानक पहाड़ी से मलबा आने के कारण पोकलैंन मशीन भी फंस गई है।