जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत : पांच सूत्री मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -

चत्पावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने पांच सूत्री मांगों के लिए प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके पहले चरण में उन्होंने बांहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर दूसरे चरण में 28 अप्रैल को जिला कार्यकारिणी के बैनर तले सीएमओ कार्यालय पर धरना, तीसरे चरण में एक मई से छह मई तक रोजाना दो घंटे कार्यबहिष्कार, चौथे चरण में 12 तक महानिदेशालय में क्रमिक अनशन और 15 मई को स्वास्थ्य महानिदेशालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Ad

जिलाध्यक्ष विष्णु गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में विरोध किया गया। उन्होंने आईएचएस मानक के तहत फार्मासिस्ट के पदों को बरकरार रखने, प्रदेश में निष्क्रिय फार्मासिस्ट के 63 पदों को सक्रिय करने, समय पर डीपीसी कर पदोन्नति के अवरोध खत्म करने, फार्मासिस्ट का नाम बदलकर फार्मेसी अधिकारी करने, फार्मासिस्ट की सेवा नियमावली बनाने, महानिदेशक स्तर पर फार्मासिस्ट की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस मौके पर मनोज पुनेठा, चेतन वर्मा, प्रमोद पांडेय, गिरीश खर्कवाल, मनोज कुमार टम्टा, जगदीप राणा, संजय वर्मा, संजय वर्मा, भूपेश जोशी, दीपा धामी, चेतन वर्मा आदि ने बांहों पर काला फीता बांधकर विरोध दर्ज किया।

वहीं एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकुल राय के नेतृत्व में फार्मासिस्ट सुरेश पाटनी, किरन राय, सुनीता पाटनी आदि ने उप जिला अस्पताल लोहाघाट में बांहों पर काला फीता बांधकर विरोध जताया।

टनकपुर में फार्मासिस्ट संगठन के एमसी भट्ट, जेएस कुंवर, बीपी पंत, अनिल गड़कोटी, प्रीतम लाल, निर्मला ओली, विजयश्री गहतोड़ी, संजय विश्वकर्मा, प्रकाश भट्ट आदि ने काला फीता लगा विरोध-प्रदर्शन किया।

Ad