जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सड़क पर बह रहा था गंदा पानी, पूर्व सैनिक ने साफ की नाली

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। जिससे आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल रही थी और आने जाने वाले स्कूली बच्चों व अन्य को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह सब देख पूर्व सैनिक से रहा नहीं गया और उन्होंने मैदान में उतर कर खुद ही नाली की सफाई कर दी। मंच तामली रोड पर जीआईसी के समीप नाली में कूड़ा करकट फंसने व मिट्टी जमा होने के चलते नाली का पानी सड़क पर बहने लगा था। सड़क पर गंदे पानी का तालाब सा बन गया था। पिछले कुछ दिनों से पालिका प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया। जबकि मंच तामली रोड पर दिन भर तमाम जिम्मेदार लोगों के साथ ही अफसर भी निकलते हैं। गंदे पानी की वजह से जीआईसी के बच्चों के साथ ही आसपास के पब्लिक स्कूलों के छोटे छोटे बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था। इतना ही नहीं उन्हें दुर्गंध का सामना भी करना पड़ रहा था। ये सब देख कर शहीद राहुल सिंह रैंसवाल के पिता पूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह रैंसवाल से रहा नहीं गया। आज गुरूवार की सुबह वे स्वयं ही नाली साफ करने में जुट गए। करीब एक डेढ़ की मशक्कत के बाद उन्होंने नाली में फंसे कूड़ा करकट और नाली में जमा मिट्टी को निकाला। जिसके बाद गंदा पानी सड़क पर आना बंद हो गया और नाली से बहने लगा। तमाम लोगों ने पूर्व सैनिक के प्रति आभार जताया है। वहीं पालिका प्रशासन की अनदेखी पर रोष जताया है।

Ad