चम्पावत : मानकों के अनुरूप वर्दी धारण नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही, एसपी ने पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
परेड का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
चम्पावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सोमवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले उन्होंने जिले के सभी थाना/चौकियों /शाखाओं से आए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारीयो की परेड कराकर अनुशासन व रिहर्सल जांची। साथ ही परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उच्च कोटि का टर्न आउट रखने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। निर्धारित मानकों के अनुरूप वर्दी धारण नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश दिए गए।
एसपी ने पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स की सभी शाखाओं (स्टोर, मोटर सेक्शन, गणना, कैश, गोला बारूद भण्डार, आरमरी, कैन्टीन, मैस, बैरक, सरकारी आवास, आवस परिसर आदि), कार्यालय अभिलेखों, स्टोर, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, दंगा नियत्रण शस्त्रों/टियर गैस, मोटर सैक्शन के वाहनों, मैस, बैरक, परिसर, सरकारी आवास आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक महेश चन्द्रा को नियमित रूप से शस्त्रों की साफ सफाई कराये जाने, लाइन परिसर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराए जाने, भोजनालय में उच्च कोटि की साफ सफाई रखते हुए जवानों को अच्छा भोजन कराएं जाने, सप्ताह में एक बार पहाड़ी व्यंजनों को भी बनाए जाने, कार्यालय अभिलेखों को अद्यावधिक किए जाने, मानक के अनुरूप निर्धारित वर्दी धारण किए जाने, सभी पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण संबंधी शस्त्रों का प्रशिक्षण कराए जाने आदि सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए।
परेड में बेस्ट कमांड के लिए सम्मानित
01- महेश चंद्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चम्पावत
02- उ0नि0 सुरेंद्र सिंह कोरंगा थाना अध्यक्ष पाटी
परेड में बेस्ट टर्न आउट के लिए सम्मानित-
01- इंद्रजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पंचेश्वर
02- म0उ0 पिंकी धामी कोतवाली चम्पावत
03- उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह डीसीआर
04- महिला कानि0 तनुजा कोहली
05- महिला कानि0 मनोरमा राणा
06- कानि0 राजेंद्र प्रसाद डीसीआरबी
07- कानि0 हितेंद्र सौन पुलिस लाइन
08- कानि0 आशीष कुमार पुलिस लाइन