चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिला प्रशासन अलर्ट मोड में, डम्पिंग जोनों की सुरक्षा पर जोर

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मनीष कुमार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-09 सहित अन्य स्थलों का स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजमार्ग क्षेत्र में बनाए गए डम्पिंग जोनों से वर्षा के दौरान मलवा बहकर निकटवर्ती आबादी वाले क्षेत्रों एवं कृषि भूमि में प्रवेश कर रहा है, जिससे आम नागरिकों के जीवन, आवास एवं फसलों को क्षति पहुंचने की गंभीर आशंका है।

Ad

साथ ही यह भी पाया गया कि उक्त मलवा पानी के साथ बहकर नदी-नालों में जाने से तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) क्षेत्र में बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे जन-धन की हानि हो सकती है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी /मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जयवर्धन शर्मा ने बताया कि संभावित आपदा जोखिम को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड-09 को निर्देशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर डम्पिंग जोनों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक उपचारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित अवधि में कार्यवाही नहीं होती है और इसके कारण कोई दुर्घटना घटित होती है, तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad