चंपावत

चम्पावत : सूखीढांग में खुलेगी जिला सहकारी बैंक की शाखा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर नेशनल हाईवे पर स्थित सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव सूखीढांग में जल्द ही जिला सहकारी बैंक की शाखा अस्तित्व में आ जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से बैंक की शाखा खोलने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया है। आरबीआई की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद प्रस्ताव को सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार कार्यालय के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही बैंक शाखा खोल दी जाएगी।

अब तक क्षेत्र में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के माध्यम से बैकिंग कारोबार किया जा रहा था। बैंक शाखा खुलने से सेना के पेंशनरों, सामाजिक पेंशनरों और छात्रवृत्ति लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल ने बताया है कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के तहत सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव सूखीढांग में पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक की शाखा खोले जाने के प्रस्ताव को आरबीआई की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से बैंक का संचालन किया जाएगा।

जिले में हैं 17 बैंकों की 62 शाखाएं और पांच लाख खाताधारक
चम्पावत। जिले में विभिन्न राष्ट्रीयकृत और अन्य 17 बैंकों की 62 शाखाएं है। इनमें से करीब पांच लाख से अधिक खाताधारक हैं। अधिकांश बैंक नगरीय क्षेत्रों में स्थित हैं। जिले के सिर्फ 15 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में ही बैकिंग सुविधा उपलब्ध है।

दुबचौड़ा में फरवरी से शुरू हो जाएगी बैंक शाखा
चम्पावत। जिले के पाटी विकासखंड के दुबचौड़ा में फरवरी से जिला सहकारिता बैंक की शाखा का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से बैंक शाखा का लोकार्पण करने के बाद यहां बैंक के भवन निर्माण की प्रक्रिया गतिमान है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार के लिए जहां दुबचौड़ा में सहकारिता बैंक की 10वीं शाखा खोलने की कार्यवाही अंतिम चरण में है। वहीं सूखीढांग में भी बैंक शाखा खोलने की कार्यवाही की जा रही है। सुभाष चंद्र गहतोड़ी, सहायक निबंधक, सहकारिता विभाग, चम्पावत