चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी 4 जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की होने वाली मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने गोरलचौड़ स्थित मतगणना केंद्र, आब्जर्वर कक्ष, स्ट्रांग रूम आदि का स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना केंद्र की सभी आवश्यक व्यवस्था बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, लगाई गई मतगणना टेबल, विद्युत, पानी आदि का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनपद चम्पावत के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 54-लोहाघाट एवं 55-चम्पावत के लिए जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित मतगणना केंद्र वन पंचायत भवन तथा नगर पालिका हाल में संपन्न होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष सभी आवश्यक तैयारियां किसी भी हाल में 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि मतगणना स्थल में कोई भी कार्मिक, एजेंट, व्यक्ति मोबाइल नहीं ले जा पाए। इसे हेतु सभी के मोबाइल मतगणना स्थल के बाहर ही जमा कराए जाएं। इस हेतु 01 प्रभारी तथा कार्मिक तैनात किए जाए। दोनों विधानसभा में मतगणना 14 राउंड में संपन्न होगी इस हेतु 54 लोहाघाट में 14 मतगणना टेबल, 55 चम्पावत में 12 मतगणना टेबल तथा दोनों विधानसभाओं में एक-एक एआरओ टेबल लगाए जा रही है।

Ad