चम्पावत जिले को मिला पहला शहीद स्मारक, दो पटल पर दर्ज हैं देश के लिए कुर्बान हुए 60 जवानों के नाम
चम्पावत जिले को पहला शहीद स्मारक मिल गया है। पूर्व सैनिक कल्याण परिसर में यह स्मारक बनकर तैयार हो गया है। देश की वीरगाथा को दर्शाने वाले इस स्मारक में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के नाम अंकित किए गए हैं। इस खूबसूरत स्मारक का निर्माण 7.58 लाख रुपये से ग्रामीण निर्माण विभाग ने किया है।
विजय दिवस, सेना दिवस, कारगिल दिवस सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मौकों पर शहीदों को इस स्थान पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। चम्पावत जिले में शहीदों की स्मृति के लिए शहीद स्मारक का काम 2015 से शुरू किया गया था। धन की कमी से तीन वर्ष तक काम बंद रहा। फिर वर्ष 2022 में शहीद स्मारक का काम नए सिरे से शुरू हुआ। जिला पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वीपी भट्ट ने बताया कि शहीद स्मारक पर तीन पटल (पत्थर) लगाए गए हैं। दो पटलों पर विभिन्न युद्धों और ऑपरेशन में देश के लिए शहीद हुए चंपावत जिले के 60 जवानों के नाम दर्ज किए गए हैं। मध्य के पटल पर अमर जवान अंकित किया गया है।