जनपद चम्पावतनवीनतम

हड़ताल # कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहा चम्पावत जिला मुख्यालय

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पर्यावरण मित्रों की हड़ताल से जिला मुख्यालय में जगह-जगह कूड़े के लगे हुए हैं। नगर धीरे धीरे कूड़े के ढेर में तब्दील होता जा रहा है। पर्यावरण मित्र पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं। वे अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं। बाजार से लेकर गली-मोहल्लों तक हर जगह कूड़े के ढेर लगे होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। कल पर्यावरण मित्रों ने पालिका परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी भी की। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ की ओर से बताया गया है कि पर्यावरण मित्रों को नवंबर का वेतन नहीं मिल सका है। इसके अलावा वर्ष 2011 से अब तक पीएफ का भुगतान और पिछले वर्ष की प्रोत्ससाहन राशि नहीं मिल सकी है। इस वजह से पर्यावरण मित्र आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्होंने मजबूर होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। पर्यावरण मित्रों ने वेतन और लंबित देयकों का भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में राजू, दीपू, कुमेश, विजय, सचिन, राजेश, सुभाष, सीताराम, मिथिलेश, नरेंद्र, सहदेव, राकेश, विक्की, विपिन, रोहित, राजेश, नरेश, मनोज अंकित कुमार आदि शामिल रहे।

सभासदों ने की ईओ के स्थानांतरण की मांग
चम्पावत। नगर पालिका के सभासदों ने ईओ के स्थानांतरण की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम के जरिए शहरी विकास सचिव को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने ईओ पर बोर्ड के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया है। सोमवार को सभासदों ने शहरी विकास सचिव को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतिनियुक्ति में तैनात अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी पदभार ग्रहण करने के बाद से पालिका के कार्यों में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। कहा कि ईओ बोर्ड के साथ भी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इसको देखते हुए बोर्ड ने पूर्व में ही ईओ से किसी भी तरह का कार्य नहीं लिए जाने का प्रस्ताव पास किया है। ज्ञापन में सभासद नंदन तड़ागी, रोहित बिष्ट, मोहन भट्ट, रेखा तिवारी, लक्ष्मी देवी के हस्ताक्षर हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड