जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

आयुष्मान योजना में वसूली को लेकर चम्पावत जिला अस्पताल बना अखाड़ा! शिकायत करने से नाराज कर्मियों ने जिला समन्वयक पर कर दिया हमला

ख़बर शेयर करें -

जिला समन्वयक प्रदीप मिश्रा ने 3 हजार से 7 हजार रुपये तक वसूलने का लगाया आरोप, बवाल और पिटाई तक पहुंचा विवाद, दोनों पक्षों की ओर से थाने में दी गई तहरीर

चम्पावत। आयुष्मान योजना में इलाज के एवज में रुपये वसूले जाने के आरोप लगे हैं। यह आरोप किसी मरीज या मरीज के तीमारदार की ओर से नहीं, बल्कि खुद आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक ने लगाए हैं। उनकी ओर से लगाए गए आरोपों के बीच 13 जून को जिला अस्पताल में आयुष्मान समन्वय और जिला अस्पताल के कुछ स्टाफ के बीच विवाद की नौबत आ गई। विवाद के बीच पुलिस से लेकर स्वास्थ्य और प्रशासन के अधिकारियों को जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार आयुष्मान योजना के चम्पावत के जिला समन्वय प्रदीप मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ समय से इस योजना में गड़बड़ियां हो रही हैं। उन्होंने कई लोगों के इलाज में जिला अस्पताल के कुछ कार्मिकों द्वारा 3 हजार से 7 हजार रुपये तक वसूलने के आरोप लगाए हैं। मिश्रा का कहना है कि अनियमितताओं को रोकने के लिए उन्होंने सीएमओ और डीएम को पत्र भी भेजा। साथ ही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने डीएम से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी है। समन्वयक ने दावा किया कि आयुष्मान के ऑडिट में भी कई बार रुपया लेने का मामला सामने आया है और इसकी बाकायदा उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है।

पिछले दिन लगाए गए इन आरोपों के बीच 13 जून की पूर्वान्ह जिला अस्पताल में अस्पताल के कुछ अधिकारी-कर्मियों और आयुष्मान के जिला समन्वयक के बीच विवाद हो गया। समन्वयक ने आरोप लगाया कि एक-दो लोगों ने उनकी पिटाई के साथ पेपरवेट से हमला कर चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया। वहीं जिला अस्पताल की ओर से आरोपों को निराधार बताते हुए उल्टा जिला समन्वयक पर आरोप लगाए गए हैं। इन विवादों के बीच मामले की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव के अलावा प्रशासन की ओर से एसडीएम सौरभ असवाल और पुलिस के उप निरीक्षक मौके पर पहुंच विवाद को शांत कराया। दरोगा राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.पीएस खोलिया ने कहा है कि आयुष्मान कार्डधारक का इलाज आयुष्मान के दिशा निर्देशों के हिसाब से किया जाता है। अस्पताल के किसी भी डॉक्टर ‌द्वारा रुपये लेने की बात गलत है। अस्पताल की ओर से मरीजों को अधिकतम सुविधा प्रदान की जा रही है।

पूर्व में आई थी कुछ शिकायतें, कमेटी बना जांच कराई जाएगी : सीएमओ डॉ. अग्रवाल
सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने कहा है कि कुछ समय पहले में रुपये लेने की कुछ शिकायते आई थी। इन शिकायतों के मद्देनजर सीएमएस से अपने स्तर से व्यवस्था को दिखवाने और नियम विरुद्ध कोई काम न होने देने के लिए कहा गया। दवाएं सहित सभी सुविधाएं निशुल्क देना सुनिश्चित करने को कहा गया। अगर जरुरी हुआ तो कमेटी बना कर जांच कराई जाएगी।

Ad