चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत जिला चिकित्सालय को मिले स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री के जनपद चम्पावत भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारीगणों द्वारा जिला चिकित्सालय चम्पावत में स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती के लिए अनुरोध किया गया। जिस क्रम में जिला चिकित्सालय में स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया। विशेषज्ञों की तैनाती होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर इलाज के लिए महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान द्वारा नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल को अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय चम्पावत में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा ज्वाइन कर लिया है। वह अब नियमित रूप से सेवाएं दे सकेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जन-स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए चिकित्सा संस्थानों के उच्चीकरण के साथ ही उन्हें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। पर्वतीय जिलों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के साथ ही वहां डॉक्टरों की तैनाती, जीवनरक्षक उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया है। डॉक्टरों को अस्पतालों में अपनी ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

Oplus_0
Oplus_0