जनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : मतदान से संबंधित किसी भी शंका का प्रशिक्षण में ही कर लें समाधान: जिला निर्वाचन अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में दिव्यांग व बुजुर्ग (85 प्लस) मतदाताओं को घर- घर मतदान कराने के लिए प्रथम प्रशिक्षण गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान टीमों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हो, इस हेतु बुजुर्ग एवं दिव्यांग (जिनके द्वारा बैलेट मत पत्र का चयन किया गया है।) मतदाता घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। होम वोटिंग का प्रथम चरण 8 व 9 अप्रैल को सम्पन्न होगा। तथा जो मतदाता किसी कारणवश 8 व 9 अप्रैल को अपना मत देने से छूट जाएंगे वह मतदाता 11 अप्रैल को अपना मत दे सकते हैं। जिसके लिए वोटिंग टीम 11 अप्रैल को फिर से छूटे हुए मतदाता के घर जाकर मतदान करवायेंगी।

कहा कि घर- घर जाकर मतदान करवाने के लिए रूट चार्ट बनाकर तैयार कर लिया गया है। इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। होम वोटिंग के लिए विधानसभा 54 लोहाघाट में 211 बुजुर्ग तथा 17 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। तथा 55 विधानसभा चंपावत में 32 बुजुर्ग तथा 39 दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग सुविधा का उपयोग करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान टीमों से कहा कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे गहनता से सीखें। उन्होंने कहा कि क्योंकि आप सभी घर घर जाकर 85+ बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने जा रहे है। इसलिए अपना व्यवहार शिष्ट रखे। दिव्यांगों और बुजुर्गों को उनके घर पर सावधानी से मतदान कराएं और वीडियोग्राफी अवश्य कराएं। मतदान कराने से पूर्व प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ताओं को सूचना अवश्य दी जाए। किसी भी तरह से किसी भी मतदाता के मत की गोपनीयता भंग ना होने पाए।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के अलावा मतदान से जुड़ी सामग्री लेने, वापस जमा करवाने तथा होम वोटिंग की एस.ओ.पी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त प्रारूप 13 ए, 13 बी तथा 13 सी की जानकारी देते हुए बताया की यह सभी प्रारूप अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सभी प्रारूपों को बिना किसी त्रुटि से मतदाताओं से भराए जाए। इस प्रक्रिया में मतदाता के वोट की पहचान को गोपनीय रखते हुए मतदान कराएंगे। इसके अलावा मतदान के दौरान क्या करें और क्या ना करें इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान से पूर्व मतदाता की आईडी की जांच कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जो भी शंका हो, उसका समाधान प्रशिक्षण में ही कर लें, ताकि मतदान में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद बैग को सील कर एआरओ कार्यालय में जमा कराएंगे। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, एआरओ चम्पावत आकाश जोशी, एआरओ/ एस डी एम लोहाघाट रिंकु बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मास्टर ट्रेनर जीवन कलोनी, डा एम पी जोशी सहित मतदान प्रक्रिया में लगे मतदान अधिकारी समेत मतदान टीम में सामिल वीडियोग्राफर आदि मौजूद रहे।