चंपावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत जिला अस्पताल को मिला NQAS प्रमाण पत्र

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारत सरकार ने चम्पावत जिला अस्पताल को एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) प्रमाण पत्र दिया है। इसके तहत चम्पावत के जिला अस्पताल को 4.60 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा नैनीताल के बीडी पांडेय जिला अस्पताल और रुड़की एसडीएच को भी यह प्रमाण पत्र दिया गया है।

चम्पावत के अस्पताल को छह (वाह्य रोग विभाग, ब्लड बैंक, मातृत्व रोगी कक्ष, औषधि लेबर रूम और सामान्य प्रशासन) विभागों में गुणवत्ता युक्त इलाज के लिए ये प्रमाण पत्र दिया गया है। अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए पिछले साल के अंत में आई टीम की संस्तुति के बाद ये प्रमाण पत्र दिया गया है। इस प्रमाण पत्र से आम लोगों का अस्पताल के प्रति विश्वास और बढ़ेगा। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि इस प्रमाण पत्र के मिलने के बाद अस्पताल को तीन साल तक प्रति बेड 10 हजार रुपये सालाना की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। सीएमएस डॉ.प्रदीप बिष्ट ने कहा है कि जिला अस्पताल को पुरस्कार मिलना गर्व की बात है। अस्पताल में इलाज की गुणवत्ता को और बेहतर करने के साथ संसाधन का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। बेहतर इलाज देने के लिए अस्पताल की पूरी टीम निष्ठा के साथ काम करेगी।

Ad