चम्पावत : जिलाधिकारी ने लोगों से की अनावश्यक रात्रिकालीन यात्रा से परहेज़ करने की अपील
चम्पावत। जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन की दृष्टि से त्वरित और प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पुलिस विभाग तथा अन्य संबन्धित विभागों की टीमों ने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए वर्तमान में जनपद के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख मोटर मार्ग यातायात हेतु को सुचारू हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसील प्रशासन, पुलिस, क्यूआरटी टीमों, एसडीआरएफ, पीडब्लूडी, और ग्राम स्तर तक के कार्मिकों को अलर्ट मोड पर कार्यरत रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि लगातार हो रही भारी वर्षा की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक रूप से रात्रिकालीन यात्रा से परहेज़ करें। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में रात्रि के समय यात्रा करना अत्यधिक जोखिमपूर्ण हो सकता है, ऐसे में नागरिक अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और अत्यावश्यक स्थिति में ही यात्रा करें। जनपद में आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। कंट्रोल रूम को 24×7 सक्रिय रखा गया है तथा किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई हेतु टीमों को आवश्यक संसाधनों सहित तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
