चम्पावत: जिलाधिकारी ने भारत नेपाल सीमा पर नो मैन्स लैण्ड में अतिक्रमण को लेकर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर 05 किमी तक अवस्थित नो मैन्स लैण्ड पर अनाधिकृत कब्जे को हटाये जाने के संबंध मे एसएसबी, उप जिलाधिकारियों, वन विभाग, पुलिस विभाग के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारियो से विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने नो मैन्स लैण्ड पर अनाधिकृत कब्जे की उपजिलाधिकारियों एव वन विभाग के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रांतर्गत सर्वे करते हुए नो मैन्स लैण्ड कितने हटाये गए हैं, कितने शेष हैं, जिन्हें हटाया जाना है का प्रमाण पत्र उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी एवं कमाण्डेट एसएसबी अनुराग ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नेपाल मूल के निवासियों द्वारा कुछ जगह पर अस्थाई खेती बाड़ी की जाती है, नेपाल द्वारा अपने क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान कुछ पिलर मिस हुए हैं, साथ ही नेपाल के निवासियों द्वारा आवाजाही हेतु बोर्ड संचालित किए जाते हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सर्वे करते 15 दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कंचनपुर नेपाल के सीडीओ एवं उपजिलाधिकारी से समन्वय करें, ताकि आपसी तालमेल के साथ नो मैन्स लैण्ड के अलावा अन्य मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही कर समाधान निकाला जा सके। साथ ही बोर्ड के माध्यम से आवाजाही करने वाले लोगों के साथ ही बोर्ड का भी पुलिस एवं राजस्व विभाग सयुंक्त रूप से सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधकारी/ उपजिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, तहसीलदार लोहाघाट विजय गोस्वामी, एसडीओ वन विभाग नेहा चौधरी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जुगल किशोर पांडेय समेत एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलाव अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।