चम्पावत : शत-प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण कराने वाली 10 ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
चम्पावत। जनपद चम्पावत में समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रभावी क्रियान्वयन और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जिला सभागार में ‘UCC सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद में कालीगूंठ ग्राम पंचायत को UCC पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण करने वाली पहली पंचायत के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कालीगूँठ के ग्राम प्रधान सहित जनपद की अन्य नौ ग्राम पंचायतों पूर्णागिरि, सिलाड़, उचौलीगोठ, बमनपुरी, देवीपुरा, फागपुर, भजनपुर, चौकी एवं सैलानीगोठ के ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सामूहिक रूप से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता के सफल क्रियान्वयन में इनकी भागीदारी अनुकरणीय रही है। उन्होंने भविष्य में इसी उत्साह से जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत UCC पोर्टल पर पंजीकरण की उम्मीद की है। उन्होंने अन्य ग्रामों और नागरिकों से सक्रिय रूप से UCC पंजीकरण में भागीदारी की अपील की। साथ ही कहा कि यह पहल समानता, पारदर्शिता और नागरिक अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इन सभी पंचायतों ने समान नागरिक संहिता के अंतर्गत शत-प्रतिशत पंजीकरण कर जनपद के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। कालीगूंठ सहित सभी सम्मानित पंचायतों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से अन्य ग्राम पंचायतें भी प्रेरित होंगी और शीघ्र ही जनपद चम्पावत समान नागरिक संहिता के पूर्ण क्रियान्वयन की दिशा में अग्रणी बन जाएगा। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी, अपर परियोजना अधिकारी विम्मी जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, ग्राम विकास अधिकारीगण, ग्राम पंचायत विकास अधिकारीगण, ग्राम प्रधानगण एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

