चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिलाधिकारी ने सफाई एवं सामुदायिक सहभागिता के प्रयास के लिए अमौली के ग्रामीणों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी ब्लॉक की आदर्श ग्राम पंचायत अमौली में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान निशा देवी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रवि गोस्वामी के नेतृत्व में वृहद सफाई अभियान से न केवल सामुदायिक सहभागिता का न केवल उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया बल्कि सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक तथा प्रोत्साहित किया।

इस प्रयास की सराहना करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्राम प्रधान निशा देवी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रवि गोस्वामी सहित समस्त ग्रामीणों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह पहल सामुदायिक एकता और जनभागीदारी का बेहतरीन उदाहरण है और अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकती है। ग्राम प्रधान निशा देवी ने बताया कि उनका उद्देश्य गाँव को स्वच्छ और सुंदर बनाना और ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मानने की अपील की और आशा व्यक्त की कि अमौली ग्राम पंचायत इसी तरह एकजुटता और सहयोग के साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ती रहेगी।