चम्पावत : जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, सड़क मार्गों की स्थिति की भी ली जानकारी
चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को जिला कार्यालय परिसर स्थित जिला आपदा परिचालन केंद्र में बनाए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कंट्रोल रूम में रियल-टाइम डेटा संकलन, मतदान केंद्रों की निगरानी, संचार व्यवस्था और आकस्मिक स्थिति से निपटने की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान के दौरान प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान में कोई देरी न हो।




इस दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम स्टाफ को विशेष रूप से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्क दृष्टि रखने, सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित पंचस्थानी चुनावालय कार्यालय का भी निरीक्षण किया और वहां की कार्यप्रणाली एवं अभिलेखों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध, समन्वित और दायित्वपरक कार्य शैली अपनाने के निर्देश दिए। इस दौरान ईई ग्रामीण निर्माण विभाग बृजमोहन आर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी भूपेंद्र कुमार आर्य, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य मौजूद रहे।



