चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिलाधिकारी ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश, लिया नगर की व्यवस्था का जायजा

ख़बर शेयर करें -

लोगों व दुकानदारों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक, पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज गुरुवार की सुबह चम्पावत व लोहाघाट नगर क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वच्छता एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और नगर निकाय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है। उन्होंने दुकानदारों व लोगों से अपने प्रतिष्ठानों और घरों के आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और नगर निकायों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालियों की सफाई समयबद्ध ढंग से की जाए, ताकि जल निकासी सुचारु रूप से हो और जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो। अधिकारियों को नगर के ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि खुले स्थानों व नालियों में कूड़ा डालने वालों की पहचान की जा सके। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे कूड़ा केवल निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें और नगर की स्वच्छता में सहयोग करें।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर स्वयं श्रमदान करते हुए आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।’ इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा, अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, सौरभ नेगी सहित अन्य अधिकारी व नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।