जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत # जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपदवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी विनीत तोमर ने समस्त जनपदवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की शुभाकामनाएं दीं। अपने संदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि 15 अगस्त का दिन भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, देश रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के जवानों व उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के अमर शहीदों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को हम सभी उत्साह से मनायें। अमृत महोत्सव के तहत जो भी कार्यक्रम हो रहे है उसमें भी सभी प्रतिभाग करें। जिसके तहत हर घर में झण्डा लगाया जायेगा। इसके साथ ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों राष्ट्रगान किया जायेगा। जिसके लिये उन्होंने सभी लोगों से प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटार्इजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।