चम्पावत जनपद : टनकपुर पॉलिटेक्निक व कलचौड़ा बूथ पर सबसे अधिक वोट पड़े, पढ़ें दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ की पूरी डिटेल
चम्पावत। लोकसभा चुनाव में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर पॉलिटेक्निक और लोहाघाट विस के कलचौड़ा बूथ में सबसे अधिक वोट पड़े। जबकि चम्पावत
के नरसिंहडांडा और लोहाघाट के गोलडांडा में सबसे कम वोट पड़े। इन दो मतदान केंद्रों में चुनाव बहिष्कार किया गया था। इस वजह से नरसिंह डांडा में तीन और गोलडांडा में सात वोट पड़े। जिले में पंजीकृत 206753 में से 106037 वोटर ने मतदान किया। चम्पावत विस के तहत टनकपुर पॉलिटेक्निक बूथ में सबसे अधिक 708 वोट पड़े। इसके बाद टनकपुर जीआईसी कक्ष एक में 692 मतदाताओं ने वोट दिया। इसी मतदान केंद्र के कक्ष तीन में 682 वोट डाले गए। चंदनी कक्ष एक में 666, दो में 665, नायकगोठ में 655, गैड़ाखाली 644, जीजीआईसी टनकपुर कक्ष दो 642, बनबसा स्ट्रांग फार्म में 636 और फागपुर में 621 वोट पड़े। लोहाघाट विस में कलचौड़ा में सर्वाधिक 598 लोगों ने वोट डाले। मानर में 569, कोलीढेक में 516, मूलाकोट में 498, कलीगांव में 488, बाराकोट में 480, देवीधुरा में 475, चौड़कोट में 472, जौलाड़ी में 470 और बंतोली में 460 मतदाताओं ने वोट डाले।