खेलचंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत : प्रादेशिक प्रतियोगिता में जनपद पुलिस टीम ने जीते एक स्वर्ण समेत पांच पदक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गत 28 जुलाई से 30 जुलाई तक पुलिस लाईन जनपद उधम सिंह नगर में आयोजित 22वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिग, वेटलिफ्टिग, बॉडी बिल्डिग, आर्म कुश्ती, पॉवर लिफ्टिग व एवं कबड्डी(रसलिंग कलस्टर) प्रतियोगिता में चम्पावत जिले की पुलिस टीम ने 01 स्वर्ण, 01 रजत व 03 कांस्य पदक जीते।

प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों / वाहिनीयों की पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जनपद चम्पावत से एसआई निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कानि0 कुन्दन सिंह चौकी बूम ने पॉवर लिफ्टिग में स्वर्ण पदक जीता। म0कानि0 भावना उप्रेती थाना टनकपुर ने भारोत्तोलन में रजत पदक जीता। वहीं म0कानि0 किरन राणा थाना टनकपुर ने भारोत्तोलन में, कानि0 कुन्दन सिंह चौकी बूम द्वारा वेटलिफ्टिंग में व कानि0 मनीष राणा यातायात पुलिस बनबसा ने आर्म कुश्ती में कांस्य पदक जीता। बुधवार को एसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस कार्यालय चम्पावत में सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जनपद पुलिस का मान बढ़ाये जाने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की।