चम्पावत: टीबी मुक्त अभियान में चम्पावत जिला अव्वल, कर्मचारी हुए सम्मानित

चम्पावत। अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस पर जिला मुख्यालय के टीबी हॉस्पिटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को सीएमओ डॉ. देवेश चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व सभासद प्रेमा चिल्कोटी ने किया।

इस मौके पर सीएमओ ने कहा चम्पावत जिले को टीबी मुक्त करने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत की जिसका परिणाम है कि चम्पावत जिले पूरे उत्तराखंड में टीबी मुक्त करने पर पहले स्थान पर आया है। कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है, यदि इसके लक्षणों का पता हो और समय पर इलाज हो जाए तो। उन्होंने सभी लोगों से समय से पता चलने पर इसकी जांच कराने की अपील की है। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने सभी आशा, सीएचओ सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि सभासद प्रेमा चिल्कोटी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता आदत बहुत सी बीमारियों से बचाने में हमारी मदद करती है, इसलिए अपने घर, मोहल्ले एवं स्कूल में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय यादव ने किया। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, डॉ. अभिलाषा, डॉ. अंजली, रामनारायण खर्कवाल, मोनिका मेहरा, रेनू चंद, नीमा भट्ट, कंचन जोशी, ललित देउपा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
